Virat Kohli, KL Rahul lead wishes Sachin for wins Laureus Sporting Moment Award. India's cricketing icon Sachin Tendulkar made the entire nation proud as he was honoured at the Laureus Sports Awards 2020 with the Sporting Moment award. Tendulkar was given the award by another cricketing icon, Steve Waugh, at the ceremony in Berlin on Monday as Tennis great Boris Becker announced the name of the winner on the stage. While the whole of India is proud on seeing Sachin being honoured on the world stage, the likes of Virat Kohli, KL Rahul and several others in the Indian cricketing spectrum took to Twitter to congratulate the Master Blaster.
मास्टर ब्लास्टर को बर्लिन में हुए लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स इवेंट में स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया...तेंदुलकर सहित 20 दावेदार इस सर्वश्रेष्ठ लॉरेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे...भारत की 2011 विश्व कप में जीत के बारे में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को 'कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन' शीर्षक दिया गया था...लगभग 9 साल पहले तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे...तेंदुलकर की इस खास उपलब्धि के लिए उन्हें क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी है...कप्तान विराट कोहली से लेकर हेड कोच रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया के जरिए तेंदुलकर को बधाई दी है...विराट ने ट्वीट में लिखा, 'बधाई सचिन पाजी लॉरेस स्पोर्टिंग मूमेंट अवॉर्ड जीतने के लिए...
#SachinTendulkar #ViratKohli #KLRahul